हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Exclusive: चूड़ी पहनकर बीजेपी के सामने नाचे चुनाव आयोग- जयहिंद - Faridabad

बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है.

नवीन जयहिंद से खास बातचीत

By

Published : May 13, 2019, 4:34 PM IST

Updated : May 13, 2019, 4:48 PM IST

फरीदाबाद: आम आदमी पार्टी से लोकसभा उम्मीदवार नवीन जयहिंद ने विवादित बयान दिया है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारों पर काम कर रहा है.
हमारे संवाददाता रुस्तम जाखड़ ने नवीन जयहिंद से बातचीत की. इस दौरान नवीन जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बन कर काम कर रहा है. जयहिंद ने कहा कि चुनाव आयोग को भारतीय जनता पार्टी के नाम की चूड़ियां पहनकर उनके सामने नाचना चाहिए.

नवीन जयहिंद से खास बातचीत

ईवीएम में गड़बड़ी पर नवीन जयहिंद ने कहा कि वो कोर्ट नहीं जाएंगे. हार-जीत का फैसला जनता करेगी. 23 मई को पता चल जाएगा कि जनता ने किसे बहुमत दिया है. बता दें कि नवीन जयहिंद अक्सर विवादित बयान देकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

नवीन जयहिंद के विवादित बयान

  • इससे पहले उन्होंने रेवाड़ी गैंगरेप मामले में विवादास्पद बयान दिया था. नवीन जयहिंद ने राज्य सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये का मुआवजा देने के बाद कहा था कि भाजपा के नेता 10 लोगों से कुकर्म करवाएं और 20 लाख रुपए पाएं.
  • उन्होंने एक बयान में बीजेपी को कोबरा से ज्यादा जहरीला बताया. जयहिंद ने कहा है कि बीजेपी वाले कोबरा सांप से भी अधिक जहरीले हैं. सत्ता मिलने के बाद बीजेपी जहां भाईचारे को खा गई, वहीं इस पार्टी के नेताओं ने युवाओं के रोजगार को खाने का काम किया है.
Last Updated : May 13, 2019, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details