हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ नगर निगम अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, ठेकेदार ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

बल्लभगढ़ नगर निगम (ballabhgarh municipal corporation) भी अब सवालों के घेरे में है. बल्लभगढ़ नगर निगम के अधिकारी पर ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है.

ballabhgarh municipal corporation
ballabhgarh municipal corporation

By

Published : May 11, 2022, 3:51 PM IST

फरीदाबाद: एक तरफ फरीदाबाद नगर निगम में 200 करोड़ रुपये का घोटाला सरकार के गले की फांस बना हुआ है. वहीं बल्लभगढ़ नगर निगम (ballabhgarh municipal corporation) भी अब सवालों के घेरे में है. बल्लभगढ़ नगर निगम के अधिकारी पर ठेकेदार से बिल पास करने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप है. इस मामले में नगर निगम का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है.

फरीदाबाद नगर निगम अधिकारियों पर पहले भी कई बार रिश्वत मांगने और भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं. ऐसे में निगम के रिश्वतखोर अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला बल्लभगढ़ नगर निगम से सामने आया है. जहां पर एक जेई ने ठेकेदार से काम की पेमेंट कराने की एवज में 50,000 रुपये की मांग की. जब ठेकेदार ने रिश्वत देने से इंकार कर दिया तो जेई साहब ने ठेकेदार की पेमेंट को बीच में ही लटका दिया.

ठेकेदार इस पूरे मामले को लेकर बल्लभगढ़ एसडीओ से इसकी शिकायत की. ठेकेदार का आरोप है कि दोनों ही बड़े अधिकारियों ने उसकी बात को अनसुना कर दिया. परेशान ठेकेदार ने नगर निगम कमिश्नर को इस बात की शिकायत की, तो निगम कमिश्नर ने आरोपी जय कुलदीप बैसला को तलब किया गया. पैच वर्क का मौके पर किए हुए काम का साक्ष्य देखकर एडिशनल कमिश्नर ने जेई को जल्द से जल्द ठेकेदार की पेमेंट कराने के आदेश दिए.

आरोप है कि बावजूद इसके जेई ने एडिशनल कमिश्नर की भी बात को अनसुना कर दिया और अभी तक ठेकेदार की पेमेंट नहीं की. जिसके बाद ठेकेदार ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर मीडिया का सहारा लिया है, ताकि उनकी बात सरकार तक पहुंचे और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details