फरीदाबाद में गुरुवार को कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां एक ओर घरेलु गैस के बढ़ते दाम को लेकर प्रोटेस्ट किया, तो वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में जगह जगह लगे कूड़े के अंबार का विरोध भी कूड़े के बीच बैठकर किया. आपको बता दें कि महंगाई और कूड़े की समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने अपने साथियों के साथ आज कूड़े में बैठकर गैस सिलेंडर के साथ प्रोटेस्ट किया. इस दौरान सुमित गौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी कूड़े में बैठकर ही किया.
बता दें कि लघु सचिवालय और कोर्ट स्थित 12 सेक्टर में कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आज महंगाई और बड़े हुए गैस सिलेंडरों के दामों को लेकर प्रोटेस्ट किया. इस दौरान सुमित गौर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत से हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने बातचीत में बताया कि सरकार भ्रष्ट हो चुकी है. सरकार किसी की नहीं सुन रही है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. जब कांग्रेस सरकार में एक दो रुपये की बढ़ोतरी होती थी, तो इन के तमाम बड़े नेता सड़कों पर प्रोटेस्ट करने लगते थे. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने महंगाई से गरीबों की कमर तोड़ दी है.
सुमित गौड़ ने बताया कि होली का त्यौहार है. ऐसे में गरीब परिवार एक एक रुपये जमा करके त्योहार मनाते हैं. ऊपर से गैस के दाम बढ़ा दिए गए. ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि कोई भी गरीब व्यक्ति त्योहारों को तनाव मुक्त होकर मनाए. वहीं कूड़े को लेकर सुमित गौड़ ने कहा स्मार्ट सिटी की हालत ऐसी है, जगह-जगह कूड़े का ढेर हैं. आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दौरा भी फरीदाबाद में है. लेकिन इस दौरान भी शहर में सफाई नहीं की गई है. क्योंकि उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है. कूड़े का ढेर हर जगह है और जहां हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं.