हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

फरीदाबाद में कांग्रेस ने हरियाणा सरकार के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. घरेलु गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि सरकार ने महंगाई से गरीबों की कमर तोड़कर रख दी है. वहीं, फरीदाबाद स्मार्ट सीटी में में चरमराई सफाई व्यवस्था को लेकर भी सरकार को जमकर घेरा.

Congress Unique Protest in Faridabad
Congress Unique Protest in Faridabad

By

Published : Mar 2, 2023, 7:23 PM IST

फरीदाबाद में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, इन मुद्दों पर सरकार को घेरा

फरीदाबाद में गुरुवार को कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां एक ओर घरेलु गैस के बढ़ते दाम को लेकर प्रोटेस्ट किया, तो वहीं दूसरी ओर स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में जगह जगह लगे कूड़े के अंबार का विरोध भी कूड़े के बीच बैठकर किया. आपको बता दें कि महंगाई और कूड़े की समस्या को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने अपने साथियों के साथ आज कूड़े में बैठकर गैस सिलेंडर के साथ प्रोटेस्ट किया. इस दौरान सुमित गौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भी कूड़े में बैठकर ही किया.

बता दें कि लघु सचिवालय और कोर्ट स्थित 12 सेक्टर में कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने आज महंगाई और बड़े हुए गैस सिलेंडरों के दामों को लेकर प्रोटेस्ट किया. इस दौरान सुमित गौर ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. ईटीवी भारत से हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़ ने बातचीत में बताया कि सरकार भ्रष्ट हो चुकी है. सरकार किसी की नहीं सुन रही है. गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए. जब कांग्रेस सरकार में एक दो रुपये की बढ़ोतरी होती थी, तो इन के तमाम बड़े नेता सड़कों पर प्रोटेस्ट करने लगते थे. उन्होंने कहा कि आज सरकार ने महंगाई से गरीबों की कमर तोड़ दी है.

सुमित गौड़ ने बताया कि होली का त्यौहार है. ऐसे में गरीब परिवार एक एक रुपये जमा करके त्योहार मनाते हैं. ऊपर से गैस के दाम बढ़ा दिए गए. ऐसे में सरकार नहीं चाहती कि कोई भी गरीब व्यक्ति त्योहारों को तनाव मुक्त होकर मनाए. वहीं कूड़े को लेकर सुमित गौड़ ने कहा स्मार्ट सिटी की हालत ऐसी है, जगह-जगह कूड़े का ढेर हैं. आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दौरा भी फरीदाबाद में है. लेकिन इस दौरान भी शहर में सफाई नहीं की गई है. क्योंकि उनकी मांगें नहीं मानी जा रही है. कूड़े का ढेर हर जगह है और जहां हम प्रोटेस्ट कर रहे हैं.

यहीं से सेशन कोर्ट के जज डिस्टिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ आला अधिकारियों आना जाना रहता है. लेकिन इसके बावजूद भी किसी प्रशासन के लोगों का ध्यान इस तरफ नहीं है. यहां से 100 मीटर बाद बीजेपी के विधायक का ऑफिस है. उनको भी स्मार्ट सिटी से कोई लेना-देना नहीं है. ये बस नाम की स्मार्ट सिटी है. आज मुख्यमंत्री का फरीदाबाद दौरा है और ऐसे में आपको नजर आएगा कि हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं. वहीं केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सुमित गौड़ ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ अडानी को फायदा पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में किसानों का प्रदर्शन, पंचकूला में हुए लाठीचार्ज का पुतला फूंक कर किया विरोध

उसको देश हित से कोई मतलब नही है और यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को उठाती है. सरकार को नींद से जगाने का काम कर रही है और इसी कड़ी में आज कूड़े में बैठकर मैंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कूड़े में बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. गौरतलब है कि प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ लगातार सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहते हैं. यही वजह है कि आज प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़ और प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र चंदेलिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस दौरान प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना भी साधा.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में बिजली कर्मचारियों का हल्ला बोल, निगम मैनेजमेंट के नाम सौंपा 22 सूत्रीय मांग पत्र, सरकार को दी चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details