फरीदाबाद: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के खिलाफ सोमवार को फरीदाबाद में कांग्रेस ने लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस निकाला. इस जुलूस में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
जुलूस के माध्यम से कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार तानाशाह की सरकार है. राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करना बीजेपी सरकार की सोची सोची समझी साजिश है क्योंकि राहुल गांधी लोकसभा में खुलकर अपनी बात रखते हैं. हुड्डा ने कहा कि राहुल गांधी ने अडानी को लेकर सवाल पूछा था जिसका जवाब बीजेपी सरकार को देना चाहिए था.
दीपेंद्र हुड्डा ने कुलदीप बिश्नोई पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार पहले कहती थी कि कांग्रेस के विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. कुलदीप बिश्नोई का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि हमारे एक विधायक पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सारी जांच कराई. वो डर के मारे बीजेपी में शामिल हो गए. उसके बाद सारी जांच बंद हो गई. यानी बीजेपी में जाने जाने के बाद कोई भी भ्रष्टाचारी नहीं है.