हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्र पर हमलावर सैलजा, कहा- 'हमारे वीर हुए हैं शहीद, जवाब दे सरकार' - kumari selja on modi government

फरीदाबाद पहुंची हरियाणा प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए. साथ ही चीनी उत्पादों पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा. इस दौरान सैलजा ने हरियाणा सरकार को कोरोना काल में विफल बताते हुए सवाल उठाए.

congress state president kumari selja comments on modi government
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा

By

Published : Jun 19, 2020, 5:16 PM IST

फरीदाबाद: राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा फरीदाबाद में कार्यकर्ताओं के बीच पहुंची. इस दौरान सैलजा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. यहां सैलजा ने प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. सैलजा ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. हम जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं और सरकार को आईना दिखाने का काम भी कर रहे हैं. हमने पहले ही दिन से कहा था कि ये सरकार यू टर्न वाली सरकार है. सरकार बिना सोचे समझे फैसले लेती है और जब जनता सड़कों पर आती है तो यू टर्न ले लेती है.

साथ ही केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सैलजा ने कहा कि मोदी जी 20 लाख करोड़ के पैकेज की बात करते हैं, लेकिन वो पैसा आखिर पहुंचा कहां? इसके अलावा उन्होंने चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी पर बीजेपी की ओर से उठाए गए सवाल पर कहा कि इनकी आदत ही गाली देने की है. यदि गाली देने से ही देश का भला हो सकता है, तो जी भर के गाली दें. उन्होंने कहा कि चीन को लेकर केंद्र की सरकार ने अब तक कुछ स्पष्ट नहीं किया है. भारत की जनता प्रधानमंत्री से जवाब मांग रही है, लेकिन प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे रहे हैं.

केंद्र पर हमलावर सैलजा, कहा-नागरिकों को इम्तिहान में न डाले सरकार.

साथ ही देश में चल रहे चीनी सामान के बहिष्कार पर सैलजा ने कहा कि चीन से उत्पादतों का आयात सरकार करती है और उत्पाद का बॉयकाट करने की जिम्मेदारी नागरिकों को थोपी जा रही है. चीन का उत्पाद भारत में ना पहुंचे. ये जिम्मेदारी सरकार बनती है और सरकार को ही ये निश्चित करना होगा. उन्होंने कहा कि जहां सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं. वहीं देश में चीनी निवेश पर कोई असर नहीं पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में साफ-सफाई का जिम्मा एक चीनी कंपनी के हवाले है, जिससे वो करोड़ों रुपये कमाती है.

ये भी पढे़ं:-लद्दाख के शहीदों को श्रद्धांजलि : बिहार में सिपाही जयकिशोर के सम्मान में उमड़ा जनसैलाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details