फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में कॉलेज छात्रा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. इस मामले में फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक तरफ बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करते हैं. लेकिन अब मां-बाप को अपनी बेटी बचानी भारी पड़ रही है.
'भाजपा राज में मां-बाप के लिए बेटियों को बचाना मुश्किल हो रहा है' कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि आज सरकार बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, लेकिन बेटियों को उनकी ही सरकार में खुलेआम गोलियां मारी जा रही हैं. उन्होंने मृतका के परिजनों को भरोसा देते हुए कहा कि वो न्याय की लड़ाई में अंतिम सांस तक उनके साथ खड़े हैं.
राई विधायक का बेतुका बयान
राई से निर्दलीय विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि उनको फरीदाबाद छात्रा हत्या मामले की कोई जानकारी ही नहीं है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि वो तो बरोदा उपचुनाव के प्रचार में व्यस्त हैं. ऐसे में उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है. उनका ये बयान बेहद शर्मनाक है.
क्या है मामला?
बता दें कि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में अपराध पर पूरी तरह अंकुश नहीं लगा है: अनिल विज