फरीदाबाद: विधानसभा क्षेत्र तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों के लिए किए गए इंतजाम पर नाराजगी जाहिर की. यात्रा के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा और मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर दौरे पर भी जमकर कटाक्ष किया.
कांग्रेस विधायक ललित नागर ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा इस बारे में ललित नागर ने कहा कि प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों के लिए जो इंतजाम किए हैं, वह काफी नहीं है. लोगों को काफी देर से खाना मुहैया कराया गया है. जिसके कारण छोटे बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
नागर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों के घर-बार, उद्योग-धंधे चौपट हो चुके हैं. वहीं बीजेपी अपनी राजनीति चमकाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है.
बाढ़ प्रभावित इलाके का हेलीकॉप्टर से दौरा करने की बात पर मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिन इलाकों में बाढ़ का प्रभाव है, वहां 3 घंटे में आदमी गाड़ी से उन इलाकों का दौरा कर सकता है. लेकिन मुख्यमंत्री हवाई दौरा करके ये साबित कर रहे हैं कि हरियाणा की जनता से उनको कितना प्यार है.