हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम DC को सौंपा ज्ञापन - faridabad news update

सरकार की नीतियों के खिलाफ फरीदाबाद में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. साथ ही राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

congress memorandum against

By

Published : Nov 22, 2019, 2:14 PM IST

फरीदाबाद: देश भर में कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी सरकार के खिलाफ काफी तेवर में दिख रही है. फरीदाबाद के सेक्टर 12 लघु सचिवालय पर प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा कुमारी सैलजा के नेतृत्व में हजारों की तादात में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा.

सरकार पर सैलजा का तंज
वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार के जितने भी वादे हैं वो सारे खोखले नजर आते हैं. सरकार एक तरफ तो कहती है सबका साथ, सबका विकास वहीं आर्थिक मंदी ने देश की कमर तोड़ कर रख दी है.

ईटीवी भारत के साथ कुमारी सैलजा की एक्सक्लूसिव बात चीत

ये भी पढ़ें:- संत रविदास मंदिर को लेकर लगाई गई अशोक तंवर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार

सरकार के वादों की निकली पोल
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे नारों की हवा निकल चुकी है. पूरे हरियाणा प्रदेश में अपराध अपने चरम पर है. देश भर में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़े हैं. वहीं देश का युवा रोजगार के लिए भटक रहा है. किसान अपनी फसल बेचने के लिए भटक रहा है, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

किसानों की अनदेखी कर रही सरकार

साथ ही सैलजा ने कहा कि प्रदेश में राइस घोटाले, शुगर घोटाले हो रहे हैं. सरकार ने कभी भी किसानों की पेमेंट कभी समय पर नहीं दी. इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर सरकार ने घोटाला किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details