हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बल्लभगढ़ छात्रा हत्या केस: पिता का आरोप कांग्रेस के बड़े नेता ने 2018 में करवाया था समझौता

छात्रा के पिता ने बताया कि 2018 में जब आरोपी तौसिफ ने उनकी बेटी का अपहरण किया था तो दो घंटे बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया था. उस दौरान उनकी ओर से आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन आरोपी परिवार और कांग्रेस के एक बड़े नेता ने समझौता कराया था.

Congress leader made compromise between girl student and family of the accused in 2018
2018 में कांग्रेस के बड़े नेता ने कराया था छात्रा और आरोपी के परिवार में समझौता

By

Published : Oct 27, 2020, 2:09 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 5:23 PM IST

फरीदाबाद:छात्रा हत्या केस में पुलिस की ओर से एसआईटी का गठन कर दिया गया है. साथ ही मुख्य आरोपी तौसिफ की भी गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन छात्रा का परिवार न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहा है. मीडिया को दिए बयान में छात्रा के पिता ने बताया कि कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री ने उसके और आरोपी के परिवार के बीच समझौता कराया था.

छात्रा के पिता ने बताया कि 2018 में जब आरोपी तौसीफ ने उनकी बेटी का अपहरण किया था और दो घंटे बाद पुलिस ने छात्रा को बरामद कर लिया था. उस दौरान उनकी ओर से आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

2018 में कांग्रेस के बड़े नेता ने कराया था छात्रा और आरोपी के परिवार में समझौता

पीड़ित परिवार का कहना है कि नूंह से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने उनका समझौता करवाया था. उन्होंने आगे कहा कि बड़े बुजुर्गों के दबाव में आकर उन्होंने समझौते के तहत केस वापस ले लिया था. तब आरोपी के परिजनों ने कहा था कि आरोपी आगे से ऐसा कुछ नहीं करेगा. यहां ये बता दें कि मुख्य आरोपी नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है.

क्या है मामला?

बता दें कि बीते दिन यानि सोमवार को आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया और फिर असफल रहने पर गोली मार दी. जिससे छात्रा की मौत हो गई. इस पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस मामले को लेकर मृतका के परिजनों ने फरीदाबाद के सेक्टर-23 में प्रदर्शन भी किया है. परिजनों का आरोप है कि आरोपी छात्रा पर शादी का दबाव बना रहा था.

ये भी पढ़िए:EXCLUSIVE: ईटीवी भारत पर बोली छात्रा की बहन,' आरोपियों का सरेआम हो एनकाउंटर'

Last Updated : Oct 27, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details