फरीदाबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) से उत्साहित पार्टी के नेता बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि बीजेपी इस यात्रा को विफल करना चाहती है. प्रदेश कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja on BJP) ने फरीदाबाद दौरे के दौरान यह बात कही. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सवाल उठाए थे और इसे विफल बताया था. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. कुमारी सैलजा ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के किसानों को मिलना चाहिए. यह उनका हक है. जब फैसला हरियाणा के हित में आ गया, तो सरकार हरियाणा को पानी क्यों नहीं दिलवा पा रही है, जबकि केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है. वहीं भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाने वाले बीजेपी के नेताओं पर हमला करते हुए उन्होंने कहा,'भारत जोड़ो यात्रा से बीजेपी सरकार डरी हुई है और विफल करने के लिए अलग-अलग हथकंड़े अपना रही है. भारत जोड़ो यात्रा को जनता का सपोर्ट मिल रहा है. राहुल गांधी को प्यार मिल रहा है. वे नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलने आए हैं. बीजेपी वाले नफरत पैदा करते हैं और हम आपसी भाईचारा चाहते हैं.'
पढ़ें:राहुल गांधी को भारत जोड़ो नहीं, कांग्रेस जोड़ो यात्रा करनी चाहिए- कंवरपाल गुर्जर