फरीदाबाद:विश्व में अपनी अलग पहचान बना चुके अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले (Surajkund Mela Faridabad 2022) का आयोजन 19 मार्च से होने जा रहा है. फरीदाबाद की पहाड़ियों में लगने वाला यह 35वां अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला होगा. कोरोना के चलते वर्ष 2021 में मेला नहीं लग पाया था. आमतौर पर यह मेला फरवरी के महीने में लगता है, लेकिन इस बार इसको पहली बार मार्च के महीने से शुरू किया जा रहा है.
कोरोना के कारण वर्ष 2021 में लगने वाले अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले को पर्यटन विभाग को रद्द करना पड़ा था. जिसके बाद वर्ष 2022 में मेले को फिर से लगाने की कवायद शुरू की गई. पर्यटन विभाग की तरफ से मेला परिसर में तैयारियां भी शुरू कर दी गई थी. लोगों को लग रहा था कि फरवरी के महीने में सूरजकुंड का मेला एक बार जरूर लगाया जाएगा, लेकिन दिसंबर के महीने में ही ओमीक्रोन के लगातार बढ़ते मामलों के चलते सरकार को मेले पर एक बार फिर से रोक लगानी पड़ी और फरवरी में मेला आयोजित नहीं हो पाया.
मेले के नोडल अधिकारी राजेश जून ने बताया कि मेले का शुभारंभ 19 मार्च को शाम 5:30 बजे हरियाणा के मुख्यमंत्री और जम्मू कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा संयुक्त रूप से करेंगे और इन स्टेट के रूप में जम्मू कश्मीर 22 वर्षों के बाद अपनी हस्तशिल्प कला और संस्कृति को पेश करेगा. वहीं कंट्री पार्टनर के रूप में उज्बेकिस्तान बड़े उत्साह के साथ शिरकत कर रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक 26 देशों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर ली है और मेला शुरू होने से पहले लगभग 30 देश इस में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें-बालीवुड स्टार से कम नहीं है इन पशुओं का जलवा, मेले में आकर्षण का केंद्र बने रूस्तम, कैटरीना और ताज