फरीदाबाद:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार, 29 नवंबर से 2 दिवसीय फरीदाबाद के दौरे पर हैं. सीएम मनोहर लाल आज विकसित भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री नेHSVP कन्वेंशन सेंटर में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों के अवैध बैंक्वेट हॉल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
विकसित भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे सीएम: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल आज (गुरुवार, 30 नवंबर) सुबह 11 बजे विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. फतेहपुर बिल्लौच गांव से इस यात्रा का शुभारंभ होगा. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इससे पहले बुधवार को सीएम मनोहर लाल ने ग्रीवेंस कमेटी की बैठक की.
भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम: बता दें कि गांव फतेहपुर बिल्लौच में विकसित भारत-जन संवाद संकल्प यात्रा में शामिल प्रचार वैन में प्रचार सामग्री भी मौजूद रहेगी, जोकि आमजन में वितरित की जाएगी. जिससे की आमजन को केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही यात्रा का ठहराव जिन-जिन स्थानों पर होगा वहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और युवाओं को यात्रा से जोड़ने के लिए विकसित भारत की थीम पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
फरीदाबाद में अनधिकृत बैंक्वेट हॉल में फंक्शन पर रोक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार शाम को फरीदाबाद सेक्टर- 12 स्थित कन्वेंशन सेंटर में पहुंचे. बैठक में मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के सूरजकुंड रोड स्थित सभी मैरिज हॉल और बैंक्वेट हॉल को लेकर कहा कि उस इलाके में 85 मैरिज हॉल और बैंक्वेट हॉल बने हुए है. लेकिन, केवल 5 के पास परमिशन है अन्य 80 के पास कोई परमिशन नहीं है. अनधिकृत चल रहे बैंक्वेट हॉल संचालकों को सभी नॉर्म्स पूरे करने के लिए निर्देश दिए गए हैं, जो नॉर्म्स पूरे नहीं कर पाएगा उसके मैरिज हॉल और बैंक्वेट हॉल को सील कर दिया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि तब तक कोई भी बैंक्वेट हॉल और मैरिज हॉल शादी या किसी अन्य फंक्शन की बुकिंग नहीं करेगा.