हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शहीद संदीप कुमार के घर पहुंचे मनोहर लाल, परिजनों को 50 लाख रुपये देगी सहायता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद संदीप कुमार के गांव अटाली पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. हरियाणा सरकार ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता देने की बात कही.

cm manohar lal

By

Published : Feb 21, 2019, 12:23 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिक संदीप के घर पहुंचे. उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और शहीद संदीप को श्रद्धांजलि दी. हरियाणा सरकारशहीद के परिवार को 50 लाख रुपये सहायता देगी.


जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में शहीद हो चुके जवानों के हत्यारे आतंकी संगठन के खिलाफ पूरा देश एक सुर में पाकिस्तान की निंदा कर रहा है. वहीं हमले में घायल होने के बाद शहीद हो चुके जवान संदीप कुमार के घर मुख्यमंत्री पहुंचे. उन्होंने पृथला के अटाली गांव में शहीद को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.


मुख्यमंत्री ने कहा की शहीद किसी एक घर का नहीं होता शहीद पूरे देश का होता है. आज पूरे देश को संदीप की वीरता पर गर्व है. हरियाणा सरकार 50 लाख रुपये संदीप के परिवार को देगी. इसके साथ ही एक सरकारी नौकरी संदीप के परिवार को दी जाएगी. इसके अलावा गांव के सरकारी स्कूल का नाम और एक रास्ते का नाम शहीद संदीप के नाम पर किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा की इन शहीदों की शहादत बेकार नहीं होने दिया जाएगा.


गौतरलब है जम्मू कश्मीर के पुलवामा के रातनीपुरा में 11 फरवरी को पुलिस और आर्मी की ओर से एक सयुंक्त सर्च अभियान चलाया गया था, जिसमें 2 आंतकियों को घेरा गया था. संदीप को इस ऑपरेशन में 3 गोलियां लगी थी. जिसका इलाज कश्मीर के आर्मी अस्पताल में चल रहा था.


मंगलवार को शहीद संदीप ने दम तोड़ दिया जिसके बाद बुधवार को संदीप का शव उसके गांव अटाली लाया गया. जहां पर शहीद का अंतिम संस्कार परिवार के लोगों ने किया गया. शहीद की अंतिम यात्रा में काफी लोगों ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details