हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के फरीदाबाद में बन रहा है सबसे बड़ा हाईटेक बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा - हाईटेक बस स्टैंड

फरीदाबाद में प्रदेश का सबसे बड़ा हाईटेक बस स्टैंड लगभग बनकर तैयार हो (Hitech Bus Stand Faridabad) चुका है. इस हाईटेक बस स्टैंड में यात्रियों के लिए हर जरूरी सुविधा को ध्यान में रखा गया है. इस बस स्टैंड का उद्घाटन हरियाणा सीएम मनोहर लाल करेंगे.

Hitech Bus Stand Faridabad
CM मनोहर करेंगे हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन

By

Published : Oct 24, 2022, 7:58 AM IST

फरीदबाद:स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज चल रही (Hitech Bus Stand Faridabad) है. फरीदबाद में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट बनाए जा रहे हैं. वहीं हाईटेक बस स्टैंड की बात करें तो फरीदाबाद में प्रदेश का सबसे बड़ा हाईटेक बस स्टैंड भी लगभग बनकर तैयार हो गया है. पीपीपी मोड के तहत करीब 125 करोड़ की लागत से 4 एकड़ में बने एनआईटी बस स्टैंड का निर्माण कार्य अंतिम पड़ाव में है.

बस अड्डे के भीतर तमाम हाईटेक सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है. यात्रियों के बैठने के लिए विशेष गैलरी बनाई गई है. इसके अलावा यात्रियों के लिए आरओ का ठंडा पानी, सामान रखने के लिए लॉक रूम, शौचालय, रुकने के लिए विश्राम गृह की भी व्यवस्था की गई है. इस हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar inaugurate hitech bus stand) करने वाले हैं.

हाईटेक बस स्टैंड फरीदाबाद

बता दें कि हरियाणा सहित प्रदेश के लिए लगभग 50 बसों का संचालन इसी बस स्टैंड से होगा. इसके अलावा लगभग 60 सिटी बसों का संचालन भी इसी बस स्टैंड से होगा. 5 मंजिला इस बस स्टैंड में सबसे ऊपर के फ्लोर में एक शॉपिंग मॉल भी खुलेगा. बस अड्डे के भूतल और प्रथम तल के आधे-आधे हिस्सों में डिपो की व्यवस्था की जाएगी. इसमें दो बेसमेंट बनाए गए हैं. दोनों बेसमेंट का इस्तेमाल पार्किंग के लिए किया जाएगा.

इसके अलावा हाईटेक बस स्टैंड में अधिकारियों, कर्मचारियों और ड्राइवर कंडक्टर के लिए अलग से विश्राम गृह की व्यवस्था की गई है. 5 मंजिला इस बिल्डिंग को पूरी तरह से सीसीटीवी की निगरानी में रखा जाएगा. हर एक फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ियों के साथ-साथ लिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है. यही वजह है कि पूरी तरह से बस स्टैंड अपने आप में हाईटेक है. 28 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन करने वाले हैं.

CM मनोहर करेंगे हाईटेक बस स्टैंड का उद्घाटन

उद्घाटन कार्यक्रम के मौके पर परिवहन मंत्री समेत तमाम आलाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन के बाद हरियाणा का सबसे बड़ा और सबसे हाईटेक बस स्टैंड फरीदाबाद का एनआईटी बस स्टैंड होगा. गौरतलब है कि इस बस स्टैंड की सुविधा मिलने से फरीदाबाद के लोगों में जहां खुशी की लहर है, वहीं यात्रियों को भी ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिल सकेगी. इस बस स्टैंड के जरिए यात्री हरियाणा के अलग-अलग जिले और दूसरे स्टेट भी जा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details