फरीदाबाद: अरावली की वादियों में बने सूरजकुंड परिसर में 34वां इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 1 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस मशहूर मेले को देखने के लिए दुनिया भर से लोग पहुंचते हैं. शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सूरजकुंड मेले में पहुंचे. इस दौरान पार्टी के नेताओं की तरफ से फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
34वां इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला
मुख्यमंत्री फरीदाबाद के सूरजकुंड अधिकारियों के संग बैठक लेने पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 1 फरवरी से फरीदाबाद के सूरजकुंड में लगने वाला अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला पूरे विश्व में मशहूर है. इस बार मेले में 39 से ज्यादा देश भाग ले रहे हैं.