हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद को दी साढ़े पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात - फरीदाबाद विकास कार्य 5.66 करोड़ राशि आवंटित

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फरीदाबाद में विकास कार्यों को लेकर नगर निगम को 5.66 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है.

cm khattar approved development works worth rs 5 crore 66 lakh to faridabad
CM ने फरीदाबाद को दी साढ़े पांच करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

By

Published : Sep 19, 2020, 7:42 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए नगर निगम फरीदाबाद को 5.66 करोड़ रुपये की धनराशि के आवंटन को मंजूरी दी है. विकास कार्यों में सिविल डिस्पेंसरी, ओल्ड फरीदाबाद को अपग्रेड करके मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल बनान और ओल्ड फरीदाबाद के प्राथमिक बॉयज स्कूल को माध्यमिक विद्यालय के स्तर पर अपग्रेड करना शामिल है.

इन परियोजनाओं पर किए जाएंगे खर्च

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बल्लभगढ़ क्षेत्र में सीवर लाइनों को बिछाने के लिए 2.72 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि आवंटित की गई है. जिसमें वार्ड संख्या 37, बल्लभगढ़ में बनियावाड़ा और कुमारवाड़ा की सीवर लाइन के कार्य पर 86.43 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

जबकि वार्ड संख्या 36, बल्लभगढ़ में सीही गेट रोड से डिस्पोजल सेक्टर-3, तिगांव रोड की सीवर लाइन के कार्य पर 86.06 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इसी प्रकार मिल्क प्लांट रोड से अहीरवाड़ा, राजवाड़ा, बाल्मीकि बस्ती, बनियावाड़ा, कुमारवाड़ा और तिगांव रोड, बल्लभगढ़ की सीवर लाइन पर 99.59 लाख रुपये खर्च होंगे.

उन्होंने बताया कि सिविल डिस्पेंसरी, ओल्ड फरीदाबाद को अपग्रेड करके मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल बनाने और प्राथमिक बॉयज स्कूल को माध्यमिक विद्यालय के स्तर पर अपग्रेड करने के लिए 99.76 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम: बेगमपुर का सामुदायिक केंद्र बनेगा भोंडसी जेल के कैदियों का आइसोलेशन सेंटर

वहीं नगर निगम फरीदाबाद के सेक्टर-11 मार्केट की पार्किंग को चौड़ा करने के लिए 80 मिमी मोटाई की इंटरलॉकिंग पैवर्स टाइलें लगाने के लिए 98.84 लाख रुपये और वार्ड संख्या-37 में विभिन्न सड़कों पर एम-20 ग्रेड का रेडी मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) के कार्य के लिए 95.65 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details