फरीदाबाद: दीवाली नजदीक है और ऐसे में खाद्य आपूर्ति विभाग मिठाई की दुकानों पर कड़ी नजर रखे हुए है. मंगलवार को सीएम फ्लाइंग ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बल्लभगढ़ स्थित एक मिठाई के वर्कशॉप पर छापा मारा जहां भारी मात्रा में मिठाइयां बनाई जा रही थी. खाद्य आपूर्ति विभाग ने खोया और पनीर सहित बाकी मिठाइयों के सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेज दिए है.
इस दौरान अधिकारी आर डी शर्मा ने बताया की खोया और पनीर सहित बाकी मिठाइयों के सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें अब चंडीगढ़ लैब में भेजा जाएगा जहां से करीब 20 दिन के अंदर जांच रिपोर्ट मिल जाएगी और अगर सैंपल फेल पाए गए तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.