फरीदाबाद:हरियाणा में सीएम फ्लाइंग इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिला फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को अवैध रूप से सिगरेट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी की. इस दौरान यहां डबुआ पाली रोड फरीदाबाद में निधि तम्बाकू कंपनी में अवैध रूप से पेरिस नाम से विदेशी सिगरेट बनाई जा रही थी. जबकि कंपनी संचालक के पास इस तरीके की सिगरेट बनाने का लाइसेंस भी नहीं है. इस प्रकार की सिगरेट यहां पर बेचना प्रतिबंधित है.
3 सालों से चल रही अवैध कंपनी: इस मामले की जानकारी मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम फरीदाबाद के डीएसपी मनीष सहगल के साथ मौके पर पहुंची. जहां मौके पर निधी तंबाकू कंपनी का सुपरवाइजर पंकज मिला. उसने बताया कि यह कंपनी फरीदाबाद के सेक्टर-21 में रहने वाले सत्येंद्र उर्फ सैतेन की है. यह कंपनी पिछले 2-3 सालों से चल रही है.
ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बनाई सिगरेट: उसने पुलिस को बताया कि कंपनी संचालन ने निधी पेरिस नाम से सिगरेट बनाने का ब्रांड लिया है. लेकिन पेरिस नाम की सिगरेट को स्थानीय मार्केट में ज्यादा खरीदा जाता है. क्योंकि यह विदेशी ब्रांड है. जिसके चलते ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पेरिस व अन्य कंपनियों के नाम की सिगरेट बनाई जाती है. जांच के दौरान कंपनी में पेरिस सिगरेट नाम की रैपर बरामद हुए हैं.