हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में विदेशी कंपनी के नाम पर सिगरेट बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, करीब 25 लाख की अवैध सिगरेट बरामद, सुपरवाइजर गिरफ्तार - फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग

CM Flying Raid in Faridabad: फरीदाबाद में विदेशी कंपनी के नाम पर अवैध रूप से सिगरेट बनाने वाली कंपनी पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी की है. भारत में बैन सिगरेट इस कंपनी में बनाई जा रही थी. पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है. मौके से करीब 25 लाख की सिगरेट बरामद की है.

CM Flying Raid in Faridabad
CM Flying Raid in Faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2023, 9:21 PM IST

फरीदाबाद:हरियाणा में सीएम फ्लाइंग इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है. जिला फरीदाबाद में सीएम फ्लाइंग ने सोमवार को अवैध रूप से सिगरेट बनाने वाली कंपनी पर छापेमारी की. इस दौरान यहां डबुआ पाली रोड फरीदाबाद में निधि तम्बाकू कंपनी में अवैध रूप से पेरिस नाम से विदेशी सिगरेट बनाई जा रही थी. जबकि कंपनी संचालक के पास इस तरीके की सिगरेट बनाने का लाइसेंस भी नहीं है. इस प्रकार की सिगरेट यहां पर बेचना प्रतिबंधित है.

3 सालों से चल रही अवैध कंपनी: इस मामले की जानकारी मिलने पर सीएम फ्लाइंग टीम फरीदाबाद के डीएसपी मनीष सहगल के साथ मौके पर पहुंची. जहां मौके पर निधी तंबाकू कंपनी का सुपरवाइजर पंकज मिला. उसने बताया कि यह कंपनी फरीदाबाद के सेक्टर-21 में रहने वाले सत्येंद्र उर्फ सैतेन की है. यह कंपनी पिछले 2-3 सालों से चल रही है.

ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए बनाई सिगरेट: उसने पुलिस को बताया कि कंपनी संचालन ने निधी पेरिस नाम से सिगरेट बनाने का ब्रांड लिया है. लेकिन पेरिस नाम की सिगरेट को स्थानीय मार्केट में ज्यादा खरीदा जाता है. क्योंकि यह विदेशी ब्रांड है. जिसके चलते ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए पेरिस व अन्य कंपनियों के नाम की सिगरेट बनाई जाती है. जांच के दौरान कंपनी में पेरिस सिगरेट नाम की रैपर बरामद हुए हैं.

25 लाख की सिगरेट जब्त: सिगरेट की पैकिंग के लिए तैयार किए गए पैकेट भी मिले हैं. इसके अलावा, सिगरेट पैकेट पर कोटपा के नियमानुसार एडवरटाइजिंग प्रिंट करनी नहीं पाई गई. मौके पर ब्रैंड की विदेशी कंपनी की 14 पेटी में 700 बॉक्स मिले हैं. 7 हजार सिगरेट की डिब्बी है. इन डिब्बों में 1 लाख 40 सिगरेट बनती है. बरामद सिगरेट की प्रत्येक डिब्बे की कीमत 360 रुपये है. कुल मिलाकर सिगरेट की कीमत करीब 25 लाख रुपये के आस-पास है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इन सिगरेट को भारत में बेचना बैन है. कंपनी पर रेड के बाद थाना डबुआ में केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद एचएसवीपी में सीएम फ्लाइंग टीम की छापेमारी, सरकारी की जगह काम करते मिले प्राइवेट कर्मचारी

ये भी पढ़ें:हरियाणा में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 11 लड़कियों समेत 36 लोग गिरफ्तार, मुख्य आरोपी कबीर की तलाश में पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details