फरीदाबाद- हरियाणा के जिला फरीदाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को सेक्टर 22-23 में जहां फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण एफएमडीेए (Faridabad Metropolitan Development Authority) की दो जल आपूर्ति परियोजनाओं का उद्धाटन किया. वहीं उन्होंने फरीदाबाद NIT दशहरा मैदान के विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण के अलावा अनखीर चौक से दिल्ली सीमा तक विशेष सड़क मार्ग मरम्मत कार्य का शिलान्यास भी किया. इस अवसर पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के अलावा तमाम विधायक और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
वहीं इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले समय में फरीदाबाद में 2500 करोड़ के विकास कार्यों का लक्ष्य रखा गया है. जिससे फरीदाबाद का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. वहीं सीएम मनोहर लाल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि फरीदाबाद में लगातार विकास (development project in faridabad) कार्य किए जा रहे हैं. काम करने वाली संस्थाओं को मजबूत करने का काम जारी है. मुख्यमंत्री ने बताया कि विकास कार्यों को गति देने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (Faridabad Metropolitan Development Authority) का गठन किया गया. ताकि विकास की रफ्तार तेज हो सके.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आगे कहा कि विकास के कामों की फाइलें चंडीगढ़ में ना भेज कर फरीदाबाद से ही अप्रूव हो सकेगी.वहीं जल आपूर्ति को लेकर उन्होंने कहा कि यमुना नदी फरीदाबाद से ही गुजरती है तो ऐसे में यहां पानी की समस्या का कोई सवाल ही नहीं है. इसलिए यमुना से अब तक 25 से अधिक रैनीवेल बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि सड़क से लेकर फ्लाईओवर तक के सभी काम जारी हैं. आने वाले वक्त में लगभग 2500 करोड़ के विकास कार्यों का लक्ष्य रखा गया है. पैसे की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. जल्दी ही फरीदाबाद से नोएडा को जोड़ने के लिए नई सड़क का निर्माण भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रॉपर्टी डीलर से वसूली 15 लाख की रंगदारी, आरोपी गिरफ्तार, यूट्यूब वीडियो देखकर रची थी साजिश
साथ ही ईस्टर्न और वेस्टर्न फरीदाबाद को भी जोड़ेंगे. उन्होंने बताया कि फरीदाबाद को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने (faridabad will connected to jewar airport) के सभी कार्य लगभग पूरे होने वाले हैं. हरियाणा प्रदेश की बात करते हुए उन्होंने कहा कि आज दूसरे प्रदेशों के मुकाबले हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा है और हमें आने वाले वक्त में हरियाणा को और भी आगे लेकर जाना है. इस अवसर पर उन्होंने कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं की और कहा कि सेक्टर 22-23 और मुजेसर के पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. सीएम ने कहा कि हरियाणा में गैंगस्टर और नशे के कारोबारियों पर लगातार एक्शन जारी है.