फरीदाबाद: सूर्य नगर कॉलोनी फरीदाबाद में कार पार्किंग पर विवाद हो गया. यहां दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात घूंसे से जमकर वार किया. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. फरीदाबाद पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
फरीदाबाद सेक्टर 91 सूर्य नगर कॉलोनी (surya nagar colony faridabad) में सरकारी पार्क बना हुआ है. पार्किंग की जगह नहीं होने की वजह से लोग पार्क के पास गाड़ियां खड़ी करते हैं. जिसकी वजह से यहां पार्किंग की समस्या बनी रहती है. इसी पार्किंग को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया. दोनों पड़ोसी बताए जा रहे हैं. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. आरोप है कि पवन नागर नाम के शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोसी विनोद के साथ मारपीट की.