फरीदाबाद: चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम (Child Helpline Team Faridabad) ने ग्रेटर फरीदाबाद में बन रहे निजी अस्पताल में बाल मजदूरी करते हुए दो बच्चों का रेस्क्यू (Child Helpline team rescued two child labour) किया. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. खेड़ी थाना पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची. खेड़ी थाना पुलिस के मुताबिक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी.
ग्रेटर फरीदाबाद में लगभग दो हजार बेड के निजी अस्तपाल का निर्माण कार्य (Private Hospital Under Construction) जारी है. जिसका काम कई सालों से चल रहा है. जल्द ही ये अस्पताल बन कर तैयार होने वाला है, इस अस्पताल में कुछ बाल मजदूर भी मिले. जिसकी गुप्त सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम को मिली. जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम मौके पर पहुंची और बाल मजदूरी कर रहे दो बच्चों का रेस्क्यू किया.