फरीदाबाद:जिला फरीदाबाद में अब सड़के चकाचक चमकेंगी, क्योंकि जिले में अब सड़कों की सफाई के लिए ढाई करोड़ रुपये की कीमत वाली ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन लाई गई है. शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस मशीन का उद्घाटन किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बता दें कि फरीदाबाद शहर की गिनती देश के सबसे प्रदूशित शहरों में होती है. सड़कों पर धूल होने के कारण वाहनों के आने जाने से उड़कर वातावरण में फैलता है, जिससे शहर की एयर क्लाविटी खतरनाक स्तर पर पहुंच जाती है. ऐसी समस्या से निपटने के लिए अब सड़कों को रोजाना साफ करने की प्रक्रिया की गई है, जो कि इस मशीन से बहुत आसानी से किया जाता है.