फरीदाबाद: फरीदाबाद क्राइम बॉर्डर की टीम ने सस्ती शराब को ब्रांडेड बोतलों में भरकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह सस्ती शराब को विभिन्न मार्का के लेवल लगाकर ठेकों पर सप्लाई करता था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने इन्हें धर दबोचा. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने फरीदाबाद के 8 ठेकों पर फरीदाबाद एक्साइज विभाग के साथ रेड डाली. आरोपी के खिलाफ पहले से ही एक्साइज के 18 मामले दर्ज हैं. वह फरीदाबाद कोतवाली पुलिस थाना का 'बैड कैरेक्टर' है.
जानकारी के अनुसार फरीदाबाद क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी की टीम ने सूचना के आधार कार्ड 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ पर खुलासा हुआ है कि आरोपी ब्रांडेड शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचते थे. आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने फरीदाबाद के 8 ठेकों पर एक्साइज टीम के साथ दबिश दी थी. इनमें से 3 ठेकों पर आरोपियों द्वारा सप्लाई की गई थी.
पढ़ें :कुरुक्षेत्र में शराब के ठेके पर लूट मामला: ढाई साल बाद इनामी बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरा मामला