फरीदाबाद:बल्लभगढ़ निकिता हत्याकांड की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम कर रही है. गुरुवार शाम को एसआईटी मृतका के परिजनों से बयान दर्ज करने पहुंची. इस दौरान एसआईटी ने पुराने मुकदमें के बारे में बात की. साथ ही परिवार को आश्वासन दिया कि अगले 10 से 15 दिन में चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी.
निकिता हत्याकांड की जांच करने वाली स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का नेतृत्व एसीपी क्राइम अनिल यादव कर रहे हैं. वो अपनी टीम के साथ निकिता के घर पहुंचे और परिवार के लोगों से बातचीत की. हालांकि, परिवार के लोगों से क्या बातचीत हुई इसकी जानकारी उन्होंने मीडिया को नहीं दी.