फरीदाबाद:बल्लभगढ़ मेन मार्केट में मंगलवार देर शाम को तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. इस हादसे की दिल दहला देने वाली तस्वीरें मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये हादसा तब हुआ जब बल्लभगढ़ के खट्टर चौक के पास से एक युवक सड़क पार कर ड्यूटी पर जा रहा था. तभी एक तेज रफ्तार वैगनआर कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर उछलकर कार के आगे जा गिरा, लेकिन वैगनआर कार चालक उसे रौंदता हुआ निकल गया. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है.
घटना मंगलवार देर शाम की है जब नारियाला गांव का रहने वाला रामू नाम का एक युवक सड़क पार कर ड्यूटी पर जा रहा था. तभी तेज रफ्तार में आई वैगनआर कार ने उसे टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए निकल गई. जिसकी तस्वीरें मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के भाई ने बताया कि रामू जब ड्यूटी पर जा रहा था तब ये हादसा हुआ. अभी कार चालक और कार के नंबर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.