फरीदाबाद:डबुआ सब्जी मंडी में बुधवार को आढ़तियों के बीच में मारपीट कर चाकू मारने का मामला सामने आया है. घटना की सीसीटीवी में कैद तस्वीरें अब फरीदाबाद में खूब वायरल हो रही हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी में कैद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से एक पक्ष दूसरे पक्ष को उन्हीं के ऑफिस में घुसकर बुरी तरह पीट रहा है.
इन तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं कि दुकान में घुसकर मारपीट करने वाले लोगों के हौसले कितने बुलंद हैं. न तो उन्हें पुलिस का खौफ है और न ही मरने-मारने का भय है. पीड़ित के मुताबिक वह अपने भाई के साथ ऑफिस में बैठे थे कि उनकी दुकान के सामने उनकी गाड़ी खड़ी थी और दूसरे आढ़ती ने उनसे गाड़ी हटाने और अपनी दुकान के सामने दुकान लगाने से मना किया. इसी बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष ने बाहर से लड़के बुला लिए और उनके ऑफिस में घुसकर उन पर हमला बोल दिया.