फरीदाबादःसरकार द्वारा फरीदाबाद में प्रत्येक चौराहे पर 4 से 6 कैमरे लगाने की योजना बनाई गई है. इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से अनुमति का इंतजार हो रहा था. अब इस योजना पर जल्द ही काम शुरू हो जाएगा. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की तरफ से इस योजना के लिए मंजूरी मिल गई है.
NHI से मिली मंजूरी
फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर से लेकर सीकरी तक सुरक्षा की दृष्टि से यहां कैमरे लगाने का प्रस्ताव दिया गया था. लेकिन एनएचआई की ओर से एनओसी प्राप्त नहीं हो पा रही थी. हालांकि अब एनएचआई की ओर से एनओसी मिलने पर जल्द ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा. स्मार्ट सिटी के तहत लगाए जाने वाले कैमरों से राजमार्ग पर यातायात संचालन बेहतर हो जाएगा. साथ ही नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के घर चालान भेजा जा सकेगा.