हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरूरपुर हिंसा मामला: 200 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज, 20 आरोपी गिरफ्तार - Villagers pelted stones at the police

फरीदाबाद में सरूरपुर पंचायत चुनाव (Sarurpur violence case) के दौरान हुई हिंसक घटना में पुलिस ने 4 नामजद आरोपियों सहित 200 के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं, 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है.

Villagers pelted stones at the police
फरीदाबाद में ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

By

Published : Nov 26, 2022, 9:54 PM IST

फरीदाबाद: सरूरपुर पंचायत (Faridabad Panchayat Election) चुनाव में मतगणना के दौरान हंगामा करके चुनावी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले 4 नामजद आरोपियों सहित करीब 200 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. वहीं, 20 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस और मजिस्ट्रेट ने हारने वाले पक्ष को समझाने की कोशिश की थी.

वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस पर (Villagers pelted stones at the police) पथराव कर दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस घटना का सीसीटीवी फुटेज और रिकॉर्डिंग भी खंगाल रही है जिसके आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा सकेगी.

सरूरपुर हिंसा मामला.

क्या है पूरा मामला:बता दें कि फरीदाबाद केल थाना मुजेसर एरिया में स्थित सरूरपुर गांव में शुक्रवार को पंचायत चुनाव (Faridabad Panchayat Election) के दौरान हारने वाले पक्ष ने सरकारी कर्मचारियों पर पथराव करके सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में पुलिस ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में रणसिंह, बंटी, टेकचंद, विनोद, सतीश, प्रहलाद, राजेश, मनोज, विक्रम, दीपक, जितेंद्र, सुखपाल, सुंदर, विनय, प्रेमचंद, प्रेम, लक्ष्मण, सुनील, विकास तथा सतपाल के नाम शामिल हैं. पुलिस को दी अपनी शिकायत में डॉ. विवेक आनंद ने बताया कि शुक्रवार को उनको पंचायत चुनाव के लिए सरूरपुर में बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था.

वोटिंग खत्म होने के बाद सरपंच पद की गिनती शुरू हुई, जिसमें मकसूदन को विजय घोषित कर दिया गया. जिसके बाद हारने वाले उम्मीदवारों और दूसरे पक्ष के एजेंटों ने ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही चुनाव दोबारा से करने का दबाव बनाने लगे. उन्होंने गांव के अन्य लोगों को इकट्ठा कर लिया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस ने हारने वाले पक्ष को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें भी आईं, साथ ही पुलिस की गाड़ियों को भी काफी नुकसान हुआ. जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार हल्के बल का प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ा गया.

EVM को सुरक्षित पहुंचाया: वहीं, ईवीएम मशीनों को सुरक्षित से हाउस पहुंचाया गया. शिकायत के अनुसार मुजेसर थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी प्रक्रिया में बाधा डालने सरकारी कर्मचारियों पर पथराव करके सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. चुनाव प्रक्रिया के दौरान हुए पथराव में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो चेक की जा रही है. जिसके आधार पर मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है.

आरोपियों को 14 दिन की जेल:पुलिस का कहना कि अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया था, जहां से उनको 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है. (Villagers pelted stones at the police)(Sarurpur Panchayat Election).

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में सरपंच चुनाव के रिजल्ट के बाद तनाव, सरूरपुर गांव पुलिस छावनी में हुआ तब्दील

ABOUT THE AUTHOR

...view details