हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में तीन कार चोर गिरफ्तार, पहले भी रह चुका आपराधिक रिकॉर्ड, दो अभी भी फरार - फरीदाबाद क्राइम न्यूज

Car Thief Arrested In Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने तीन कार चोरों को गिरफ्तार किया है. अभी चोरों के दो साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

car thief arrested in faridabad
car thief arrested in faridabad

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2023, 9:44 PM IST

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर क्रेटा गाड़ी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने डबुआ इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके अन्य दो साथी और हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पांच युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आपको बता दें कि बीते 30 तारीख को पांचों आरोपियों ने मिलकर दाहोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक क्रेटा कार लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों को डबुआ थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नूंह में गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर ट्रक ने 10 साल के बच्चे को कुचला, मौके पर मौत

जानकारी देते हुए एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि ये पांचों आरोपी पहले भी कई वारदातों में शामिल रह चुके हैं. सभी फरीदाबाद के ही रहने वाले हैं. फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक आरोपी नाबालिग है. जिसे ज्यूडिशियल भेज दिया है, वहीं दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. तीनों से वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details