फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 की टीम ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर क्रेटा गाड़ी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. एसीपी क्राइम अमन यादव ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने डबुआ इलाके से गिरफ्तार किया है. इनके अन्य दो साथी और हैं. जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. पांच युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आपको बता दें कि बीते 30 तारीख को पांचों आरोपियों ने मिलकर दाहोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक क्रेटा कार लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के बाद कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच बड़खल की टीम ने पांच आरोपियों में से तीन आरोपियों को डबुआ थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया. वहीं आगामी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. अन्य दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.