हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा से लूटी गई कार हरिद्वार में बरामद, तीनों आरोपी फरार

हरियाणा से कार लूटकर फरार हुए आरोपी (Car robbery case in Haryana) उत्तराखंड में छुपने की जगह तलाश रहे हैं. हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर वो पुलिस से बच निकलने में सफल हो गये, लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है. अब हरियाणा और उत्तराखंड दोनों राज्यों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Car robbery case in Haryana
हरियाणा से कार लूट ले गये बदमाश

By

Published : Jan 29, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Jan 29, 2023, 4:45 PM IST

हरिद्वार/ फरीदाबाद:हथियारों के बल पर हरियाणा से लूटी कार को हरिद्वार के बहादराबाद थाना पुलिस ने रविवार तड़के बरामद कर लिया है. लेकिन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बच निकले. गाड़ी बरामद होने की जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी गई है. वहीं, अब हरियाणा और उत्तराखंड दोनों राज्यों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

वहीं, बहादराबाद थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार तड़के पुलिस की टीम बहादराबाद टोल बैरियर पर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस टीम को देखकर बिना नंबर की एक हुंडई i10 कार बैरियर से पहले ही रूक गई. पुलिस को शक हुआ तो एक सिपाही को कार की तरफ भेजा गया. पुलिस को अपनी तरफ आते देख कार सवार तीन युवक नीचे उतरे और खेतों की ओर भाग निकले.

पुलिस की पूरी टीम आरोपियों का पीछा करते हुए खेतों में गई, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी गायब हो गए. पुलिस ने जब बिना नंबर की इस कार की तलाशी ली तो उसमें दो मोबाइल, दो नंबर प्लेट, एटीएम कार्ड फरीदाबाद हरियाणा के रहने वाले प्रदीप कुमार का आधार और पैन कार्ड भी बरामद किया. पुलिस ने जब संबंधित थाने से जानकारी ली तो पता चला कि प्रदीप की कार को तमंचा और चाकू की नोक पर हरियाणा से लूट लिया गया था.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में सड़क हादसा: आमने-सामने टकराई दो कारें, तीन की मौत, सात गंभीर

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात बदमाशों ने मामला ठंडा होने तक देवभूमि की शरण लेनी चाही, लेकिन हरिद्वार पुलिस की चौकसी ने बदमाशों के इरादों पर पानी फेर दिया. वहीं, फरार हुए लुटेरों की सूचना हरियाणा पुलिस को भी दे दी गई है. अब न केवल हरिद्वार पुलिस बल्कि हरियाणा पुलिस भी तीनों फरार लुटेरों की तलाश में लग गई है. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही फरार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:गोहाना में अमित शाह की रैली: विरोध कर रहे नवीन जयहिंद को पुलिस ने हिरासत में लिया

Last Updated : Jan 29, 2023, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details