फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में एक कार मेन मथुरा रोड पर खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई. टक्कर इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. गनीमत रही कि कार में सवार चार युवक सकुशल बच गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गाड़ी में सवार चारों युवक सकुशल गाड़ी से बाहर निकल कर वापस चले गए और गाड़ी को वहीं छोड़ गए थे.
बिजली के खंभे से टकराई कार
कार टकराने की पूरी घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. ये हादसा सुबह करीब साढ़े 3 बजे हुआ था. कार का नंबर डीएल 8सी-एएल-1200 है, जो दिल्ली नंबर की क्रूज कार है. बताया जा रहा है कि दिल्ली की तरफ से तेजी से आते हुए सबसे पहले बल्लभगढ़ फ्लाईओवर और सर्विस रोड़ के रास्ते में रखी पत्थर की शिला से टकराते हुए सर्विस रोड़ पर खड़े बिजली के खम्भों से टकराई.
इस भयानक टक्कर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिन बिजली के खंभों से कार टकराई थी वो लोहे के पोल थे जो कि बुरी तरह मुड़ गए थे. बताया जा रहा है कि कार में लगे एयर बैग के कारण सवार युवकों की जान बच गई.