फरीदाबाद: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण के कारण कैली बाईपास रोड से नेशनल हाइवे को जोड़ने वाला कैली फ्लाईओवर बंद रहेगा. यह परिवर्तन (Traffic diverted in Faridabad) बुधवार 7 दिसंबर से रविवार 11 दिसंबर तक लागू रहेगा. फरीदाबाद पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी (Faridabad police issued advisory) जारी की है. जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.
पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 से 11.00 बजे तक व 12.10 से 12.40 तक नेशनल हाइवे पर आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान यहां से गुजरने वालों से पुलिस ने इसके अनुसार अपनी यात्रा प्लान करने का अनुरोध किया है. फरीदाबाद पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार बाहरी वाहनों का आवागमन इस दौरान बंद रखा जाएगा. वहीं हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
फरीदाबाद -बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जाने वाला एवं पलवल से बल्लभगढ़- फरीदाबाद आने वाले हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. फ्लाईओवर का निर्माण 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक करीब 5 दिन तक चलने की संभावना है. पुलिस जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से पलवल की तरफ जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया गया है. इस ट्रैफिक को कैली फ्लाईओवर के नीचे से लेफ्ट साइड में बाईपास रोड पर करीब 80 मीटर चलकर दाहिने ओर बनाए गए कच्चे रास्ते से करीब 200 मीटर चलकर हाइवे पर डायवर्ट किया गया है.