हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में 7 से 11 दिसंबर तक बंद रहेगा कैली फ्लाईओवर, इन रूटों को किया गया डायवर्ट

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण के कारण कैली बाईपास रोड से नेशनल हाइवे को जोड़ने वाला कैली फ्लाई ओवर बंद रहेगा. इस दौरान 11 दिसंबर तक ट्रैफिक को डायवर्ट (Traffic diverted in Faridabad) किया गया है.

traffic-diverted-in-faridabad-police-issued-advisory
फरीदाबाद पुलिस ने जारी ​की एडवाइजरी, फ्लाईओवर निर्माण के दौरान डायवर्ट होगा ट्रैफिक

By

Published : Dec 6, 2022, 5:47 PM IST

फरीदाबाद: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे निर्माण के कारण कैली बाईपास रोड से नेशनल हाइवे को जोड़ने वाला कैली फ्लाईओवर बंद रहेगा. यह परिवर्तन (Traffic diverted in Faridabad) बुधवार 7 दिसंबर से रविवार 11 दिसंबर तक लागू रहेगा. फरीदाबाद पुलिस ने इस संबंध में एडवाइजरी (Faridabad police issued advisory) जारी की है. जिससे आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो.

पुलिस के अनुसार 11 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 10:30 से 11.00 बजे तक व 12.10 से 12.40 तक नेशनल हाइवे पर आवागमन बंद रहेगा. इस दौरान यहां से गुजरने वालों से पुलिस ने इसके अनुसार अपनी यात्रा प्लान करने का अनुरोध किया है. फरीदाबाद पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार बाहरी वाहनों का आवागमन इस दौरान बंद रखा जाएगा. वहीं हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है.

फरीदाबाद -बल्लभगढ़ से पलवल की तरफ जाने वाला एवं पलवल से बल्लभगढ़- फरीदाबाद आने वाले हल्के वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. फ्लाईओवर का निर्माण 7 दिसंबर से 11 दिसंबर तक करीब 5 दिन तक चलने की संभावना है. पुलिस जानकारी के अनुसार फरीदाबाद से पलवल की तरफ जाने वाले यातायात को डायवर्ट किया गया है. इस ट्रैफिक को कैली फ्लाईओवर के नीचे से लेफ्ट साइड में बाईपास रोड पर करीब 80 मीटर चलकर दाहिने ओर बनाए गए कच्चे रास्ते से करीब 200 मीटर चलकर हाइवे पर डायवर्ट किया गया है.

पढ़ें:फतेहाबाद में सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

पलवल से फरीदाबाद जाने वाले यातायात को सीकरी फ्लाईओवर के नीचे से लेफ्ट से नगला जोगनियां के रास्ते से दिल्ली-मुंबई हाइवे के नीचे से करीब 1 किलोमीटर चलकर हाइवे पर डायवर्ट किया गया है. पुलिस ने सभी वाहन चालकों से इस एडवाइजरी की पालना करने का अनुरोध किया है, ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इस दौरान ट्रैफिक जाम या अन्य किसी तरह की परेशानी के लिए शहरवासी फरीदाबाद पुलिस के इन नंबरों 9582200138/0129-2225999 पर संपर्क कर सकते हैं.

पढ़ें:यमुनानगर के लोहगढ़ में बनेगा बाबा बंदा सिंह बहादुर संग्रहालय, पर्यटन के रूप में विकसित करेगी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details