हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है और अंतिम सांस ले रही है: कैबिनेट मंत्री - फरीदाबाद कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कुमारी सैलजा के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले खुद की सच्चाई के बारे में पता करे. कांग्रेस पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है.

cabinet minister moolchand
cabinet minister moolchand

By

Published : Dec 1, 2019, 4:45 PM IST

फरीदाबाद:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कुमारी सैलजा द्वारा खनन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बारे में खुद की सच्चाई का ही नहीं पता है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरहे से भ्रष्टाचार में डूबी है. कांग्रेस पार्टी के छोटे से लेकर बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं. सैलजा ने जो आंकड़े बताएं हैं वो कांग्रेस के ही होंगे.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का सैलजा पर तंज

कैबिनेट मंत्री ने ये भी साफ किया कि खनन के माध्यम से सरकार को चूना लगाने वाले लोगों पर नोटिस जारी किया गया है, और उनकी प्रॉपर्टी अटैच करने की भी हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन कुमारी सैलजा के पास ऐसे आंकड़े कहां से आ जाते हैं ये किसी को नहीं पता.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का बयान

बढ़ेगा हरियाणा रोडवेज का बेड़ा

परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज के बेड़े को बढ़ाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी ताकि अंतिम छोर के व्यक्ति को परिवहन की सुविधा मिल सके.

ये भी पढ़ें:- इस किले को भेदने में छूट जाते थे दुश्मनों के छक्के, जानिए 1300 ईसवीं में बने कोटला के किले की कहानी

मूलचन्द शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग में आस्मिक घटनाओं के शिकार हुए हरियाणा रोडवेज परिवार के सदस्य या फिर पूर्व सैनिक परिवार किलोमीटर के हिसाब से परमिट ले सकते हैं. आम आदमी को कोई परेशानी ना हो उसके लिए उनका पहला प्रयास होगा.

ये भी पढ़ें:- धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हरियाणा मुख्यमंत्री के कोटे से मिली कोठी बेच दी

ABOUT THE AUTHOR

...view details