फरीदाबाद:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कुमारी सैलजा द्वारा खनन को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बारे में खुद की सच्चाई का ही नहीं पता है. कांग्रेस पार्टी पूरी तरहे से भ्रष्टाचार में डूबी है. कांग्रेस पार्टी के छोटे से लेकर बड़े नेताओं पर भ्रष्टाचार के मुकदमे चल रहे हैं. सैलजा ने जो आंकड़े बताएं हैं वो कांग्रेस के ही होंगे.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का सैलजा पर तंज
कैबिनेट मंत्री ने ये भी साफ किया कि खनन के माध्यम से सरकार को चूना लगाने वाले लोगों पर नोटिस जारी किया गया है, और उनकी प्रॉपर्टी अटैच करने की भी हिदायत दी गई है. उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट का सम्मान करते हैं, लेकिन कुमारी सैलजा के पास ऐसे आंकड़े कहां से आ जाते हैं ये किसी को नहीं पता.
बढ़ेगा हरियाणा रोडवेज का बेड़ा