हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन - फरीदाबाद होली मिलन कार्यक्रम

कैबिनेट मंत्री ने होली मिलन समारोह का आयोजन करावाया, इस कार्यक्रम में शहर के अलग-अलग सामाजिक संगठनों और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने शहर में होने वाली कई नई विकास घोषणा भी की.

cabinet-minister-moolchand-sharma-organized-holi-milan-program-in-faridabad
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Mar 15, 2021, 9:29 AM IST

फरीदाबाद:कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने जिला फरीदाबाद में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर बीजेपी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं बीजेपी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा भी मौजूद रहे. वहीं कैबिनेट मंत्री ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित भी किया.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने भाषण के दौरान कहा कि पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में देश और प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है, उन्होंने कहा कि जब से मनोहर सरकार आई है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है. इतना ही नहीं नौकरियों में अब पर्ची और खर्ची पूरी तरह बंद हो गई है. सभी को ईमानदारी से नौकरी दी जा रही है.

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने फरीदाबाद में किया होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:बजट का हाल 'खोदा पहाड़ निकली चुहिया' जैसा रहा- हुड्डा

मंत्री ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए इतना काम किया है कि पिछले विधायक अपने कार्यकाल के दौरान नहीं कर पाए थे. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दी, साथ ही कहा कि बल्लभगढ़ के विकास के लिए आगे भी काम किया जाएगा और शहर को कई नई परियोजनाएं दी जाएंगी, जिसका मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे, इनमें लघु सचिवालय, महिला कॉलेज जैसी बड़ी योजना है. उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास के लिए कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी.

कार्यक्रम की तस्वीर

ये भी पढ़ें:निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बजट को बताया आंकड़ों का खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details