फरीदाबाद:देश में 22 मार्च से लेकर 31 मई तक कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगाया गया था. इसके बाद 1 जून से पूरे देश में अनलॉक-1 की शुरूआत की गई. माना जा रहा है कि 1 जुलाई से देश में अनलॉक-2 की शुरुआत हो सकती है. ऐसे में हरियाणा में भी अनलॉक-2 की तैयारियां तेज हो गई हैं. अनलॉक-2 के लिए हरियाणा का परिवहन विभाग की कितना तैयार है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से खास बातचीज की.
परिवहन मंत्री ने बताया कि अभी प्रदेश में हरियाणा रोडवेज की करीब 800 बसें चल रही हैं. जिन जिलों में स्थिति ठीक है वहां बसें चलाई जा रही हैं और 1 जुलाई से जहां भी बसों की डिमांड होगी वहां और बसों को चलाया जाएगा. इसके साथ ही मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगर केंद्र सरकार परमिशन देती है तो हरियाणा रोडवेज की बसें पड़ोसी राज्य में भी चलाने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है.
वहीं परिवहन मंत्री ने बढ़े हुए टोल कर की वसूली को सही ठहराया. मंत्री ने कहा हरियाणा रोडवेज का काम लोगों को सुविधाएं देना है और हरियाणा में पहले से ही रोडवेज बसों का किराया दूसरे राज्यों के मुकाबले कम है. पूरे प्रदेश में 800 बसें चल रही हैं. ऐसे में लोगों को सुविधाएं देने और रोडवेज की आर्थिक हालात को देखते हुए ये फैसला सही है, क्योंकि बस में यात्रियों की कैपेसिटी घट चुकी है, लेकिन बस को दूरी बराबर तय करनी है.