फरीदाबाद:जिला लघु सचिवालय फरीदाबाद में आयोजित बैठक में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा ने विधायक राजेश नागर, नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, नयनपाल रावत और कांग्रेस विधायक सहित जिले के तमाम अधिकारियों के साथ लोगों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर चर्चा की. साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो हर गरीब को राश मुहैया कराए.
डिस्टेंस बना कर रखें
अधिकारियों बताया कि इसके लिए यही नहीं राशन डिपो पर भी गरीब लोगों को राशन दिया जा रहा है, ताकि कोई भी व्यक्ति फरीदाबाद जिले में भूखा नहीं रहे. मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस आपात घड़ी में हर अधिकारी अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से करे. 5 अप्रैल को रात के 9:00 बजे देश की जनता से 9 मिनट देने की बात पर प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहे डिस्टेंस बनाकर रखें.