फरीदाबाद: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में मेगा सफाई अभियान (mega cleanliness drive in ballabhgarh) की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों को कूड़ा उठाने वाले 50 वाहन भी वितरित किए. मूलचंद शर्मा ने शहर में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया. जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए. मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर की साफ सफाई के लिए मेगा सफाई अभियान की शुरुआत की गई है.
इस अभियान के तहत शहर के हर हिस्से से तेजी से कूड़ा कचरा उठाया जाएगा. मेन बाजार में कूड़े का उठान नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसको लेकर बल्लभगढ़ नगर निगम (ballabhgarh municipal corporation) अधिकारियों के साथ कैबिनेट मंत्री ने बैठक की. कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा (cabinet minister moolchand sharma) ने निगम अधिकारियों को इस समस्या के समाधान करने के आदेश दिए.