फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शुक्रवार को बल्लभगढ़ शहर में शनि मंदिर के पास बन रहे आदर्श राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय बल्लभगढ़ की इमारत का निरीक्षण किया. निर्माण कार्य में हो रही देरी के लिए उन्होंने ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया. स्कूल का काम समय पर पूरा ना होने से नाराज परिवहन मंत्री ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने के आदेश दिए और मौजूद अधिकारियों को स्कूल का निर्माण काम जल्द पूरा करवाने के आदेश दिए.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि अगले 3 महीनों में बहुमंजिला स्कूल की इमारत बनकर तैयार हो जाएगी. जिसमें करीब 3 हजार छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी. आदर्श राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय की बहुमंजिला नई इमारत का निरीक्षण करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि काम ना करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जायेगा. अधिकारियों को आदेश देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस इमारत का काम पूरे मापदंडों के अनुसार होना चाहिए.