फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देशभर में स्वच्छता को लेकर नागरिकों को जागरूक करने की मुहिम जोरों पर है. गांधी जयंती के मौके पर फरीदाबाद के सेक्टर-3 में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया.
कैबिनेट मंत्री ने किया स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ
स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने गांधी जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और सफाई कर्मचारी भी मौजूद रहे. सभी ने कैबिनेट मंत्री के साथ सेक्टर-3 की सड़कों पर झाडू लगाकर साफ-सफाई की. स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ करने के दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांधी जी के जन्मदिवस को सरकार स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मना रही है, जिसके तहत पूरे देश में अगले 15 दिनों तक ये अभियान जारी रहेगा.