फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने लोगों को समस्याओं को दूर करने के लिए एक विशाल कैंप का उद्घाटन किया. बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी स्थित सरकारी स्कूल के पार्क में यह कैंप परिवार पहचान पत्र से संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए लगाया गया है.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि 17 दिसंबर को सुभाष कॉलोनी में कैंप लगाया जाएगा. जिसके बाद सेक्टर-02 में कैंप का आयोजन किया जाएगा. ताकि लोगों की PPP समस्याओं को दूर किया जा सके. कैंप में बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन, आधार कार्ड, उज्जवल योजना जैसे कार्यों से संबंधित समस्याओं को दर्ज करवा कर उसका समाधान करवा सकते हैं.
इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री ने हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस और श्री राम एजुकेशनल सोसायटी द्वारा सेक्टर-12 में आयोजित भारत पाक विजय दिवस कार्यक्रम में शिरकत की. जहां उन्होंने विभिन्न स्कूलों से आए हजारों स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा हरियाणा सीएम मनोहर लाल प्रदेश में 2025 तक नई शिक्षा नीति लागू करने जा रहे हैं. जिसके चलते बच्चों को रोजगार और आध्यात्मिक शिक्षा का ज्ञान दिया जाएगा.