हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में दिव्यांगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप, कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

बल्लभगढ़ में दिव्यांगों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का विशेष कैंप लगाया गया है. शुक्रवार को हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने इसका शुभारंभ किया.

By

Published : Jun 11, 2021, 6:57 PM IST

handicapped vaccination camp faridabad
handicapped vaccination camp faridabad

फरीदाबाद:हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में दिव्यांगों के लिए लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ किया. इस दौरान परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में दिव्यांगों के लिए विशेष कैंप की शुरुआत की गई है. जिसमें शहर के दिव्यागों को अस्पताल में आने जाने से राहत मिलेगी, उनका वैक्सीनेशन आसानी से हो पाएगा.

मूलचंद शर्मा ने कहा कि 70 सालों से कुछ लोग अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं, और अब वैक्सीन को लेकर भी अफवाहें फैलाई जा रही हैं. ऐसे वक्त में कांग्रेसियों को लोगों की मदद करनी चाहिए ना कि धरना प्रदर्शन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों के दाम घटते बढ़ते रहते हैं, लेकिन जब घटते हैं तब कांग्रेसी कुछ नहीं बोलते.

ये भी पढ़ें:कोरोना के साथ डेंगू-मलेरिया से निपटने की हो रही तैयारी, उपायुक्त ने ली बैठक

वहीं दिव्यांगों ने भी इस कैंप के आयोजन पर खुशी जाहिर की है. इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें. बता दें कि, दिव्यांगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जिसको लेकर उनके लिए अलग से वैक्सीनेशन कैंप लगवाया गया ताकि वह आसानी से वैक्सीन लगवा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details