हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: केंद्रीय मंत्री कृषणपाल गुर्जर ने ऐसे किया जनता को CAA के प्रति जागरूक - haryana news

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पदयात्रा कर सीएए के समर्थन में लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों को नागरिक संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी. साथ ही लोंगो को प्रधानमंत्री का साथ देने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

faridabad
केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर

By

Published : Jan 11, 2020, 11:43 AM IST

Updated : Jan 11, 2020, 11:52 AM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पदयात्रा कर सीएए के समर्थन में लोगों को जागरूक किया. इस जागरुकता अभियान में उन्होंने लोगों को सीएए से जुड़ी सारी जानकारी दी. उन्होंने लोगों को इस कानून पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने के लिए प्रोत्साहित किया.

ये भी पढे़-पानीपत: CAA के समर्थन अभियान में जुटी बीजेपी, जनता को दे रहे हैं कानून की जानकारी

बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के संग मिलकर कृष्णपाल गुर्जर ने लोगों को सीएए के बारे में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन कानून किसी भी व्यक्ति की नागरिकता छिनने के लिए नहीं बनाया गया बल्कि नागरिकता देने के लिए लाया गया है.

'कांग्रेस कर रही है लोगों को गुमराह'

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस और कुछ अन्य लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वो सही नहीं है. कांग्रेस के पल्ले कुछ नहीं रहा है. इसलिए लोगों को गुमराह करने पर लगी हुई है. उनका जो मंसूबा है वो कभी भी पूरा नहीं होगा. जबकि बीजेपी लोगों को जागरुक करने के लिए नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मुहिम चला रही है.

कृष्णपाल गुर्जर ने पदयात्रा कर सीएए के समर्थन में लोगों को जागरूक किया, देखें वीडियो

क्या है नागरिक संशोधन कानून ?

नागरिकता अधिनियम, 1955 में बदलाव करने के लिए केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन बिल लेकर आई. बिल को संसद में पास करवाया गया और राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन गया. अब सरकार ने इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही अब पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आए हुए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, ईसाई, पारसी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिलने में आसानी होगी. अभी तक उन्हें अवैध शरणार्थी माना जाता था.

Last Updated : Jan 11, 2020, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details