फरीदाबाद:स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यापारी ने अपने हाथों की नस काटी, जिसके बाद उसने होटल की छत से कूद कर सुसाइड कर लिया. सुसाइड नोट में लिखी बातों से पता चलता है कि व्यापारी कर्जे में डूबा था और वो मानसिक रूप से काफी परेशान चल रहा था.
बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 31 के रहने वाले रामकृपाल सिंह नाम के व्यक्ति ने बीती रात सेक्टर 31 के एक होटल के छत से कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले राम कृपाल सिंह ने सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें कई लोगों से पैसों की लेनदेन की बात की गई है. मृतक राम कृपाल सिंह आत्महत्या से पहले होटल में जाकर पहले अपने हाथों की नस काटी और सुसाइड नोट लिखकर होटल के छत से कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी.