फरीदाबाद:फरीदाबाद में दबंगों का कहर देखने को मिला. मुफ्त में खाना न देने पर कुछ दबंगों ने एक होटल मालिक की जमकर पिटाई कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. होटल मालिक की पिटाई का ये वीडियो सेक्टर 86 का है. दिखाई दे रहा यह नजारा खेड़ी पुलिस थाने का है जहां पीड़ित अपनी शिकायत को लेकर पुलिस के पास पहुंचे है.
दबंगो ने की होटल मालिक की पिटाई
पीड़ित ने बताया कि कुछ दबंग बीती रात उनके होटल पर फ्री खाना मांगने के बहाने अंदर घुसते है और खाना ना देने पर उनके पिता पर लाठी-डंडों के साथ पिटाई कर देते है. दबंगों की गुंडागर्दी होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फ्री में खाना नहीं देने पर की पिटाई