हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में गैंगस्टर कौशल गैंग के अपराधियों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, जानिए क्या है मामला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी अपराधियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाने शुरू कर दिये हैं. फरीदाबाद में पुलिस ने कौशल गैंग (Kuashal Gang Haryana) के गुर्गे और नशा तस्कर की अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ढहा दिया.

Criminal property demolish in Faridabad
फरीदाबाद में चला बुलडोजर

By

Published : Sep 16, 2022, 7:50 PM IST

फरीदाबादःहरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर कौशल गैंग के गुर्गे व नशा तस्कर महिला की अवैध संपत्ति को जंमीदोज कर दिया. ये अवैध संपत्ति अपराधी नीरज फरीदपुरिया (Neeraj Faridpuria Faridabad) तथा नशे का व्यापार करने वाली आसमा खातून की थी. जिस पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया.

फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने सेक्टर 31 एरिया में एत्मादपुर सब्जी मंडी में बने नशा तस्कर आसमा खातून (Drug peddler Asma Khatun faridabad) की अवैध दुकानों को भी तोड़ दिया. महिला के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 7 मुकदमे दर्ज हैं. महिला की दो बेटियों अफसाना और शबाना के खिलाफ भी नशा तस्करी के 2-2 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी महिला सब्जी मंडी में दुकान लगाती थी और इसकी आड़ में नशा बेचने का काम करती थी. नशा तस्करी के मामले में शामिल रही इस महिला की दुकानों को पुलिस तथा फरीदाबाद नगर निगम की टीमों ने ध्वस्त कर दिया.

फरीदाबाद में गैंगस्टर कौशल गैंग के अपराधियों के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, जानिए क्या है मामला

जानें कौन है नीरज फरीदपुरिया-कौशल गैंग का गुर्गा नीरज फरीदपुरिया (Gangster Neeraj Faridpuria Faridabad) पिछले 8 वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. जिसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें 4 मुकदमे हत्या व अन्य 17 मुकदमे हत्या के प्रयास, डैकैती, लूट, फिरौती, अवैध हथियार और मारपीट के शामिल हैं. आरोपी नीरज अवैध कब्जा तथा अवैध वसूली का काम करता है. आरोपी ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर पलवल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

जिसका मुकदमा पलवल थाने में दर्ज है. इस मामले में आरोपी 25 हजार का इनामी बदमाश घोषित हो चुका है. आरोपी एरिया में अपना दबदबा बनाने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को डराता-धमकाता था. उसने गांव की सार्वजनिक पूजा स्थल की 350 गज जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बना रखा था. जिसे फरीदाबाद पुलिस ने ध्वस्त कर जमीन को वापस (Neeraj faridpuria property demolish) गांव को दे दिया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जिले में अपराधियों की अवैध संपत्ति को ध्वस्त किया जाएगा. उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर किया जाएगा. पुलिस अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सूची तैयार कर रही है. जिनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पुलिस ने कुछ दिन पहले गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद की अवैध संपत्तियों पर भी बुलडोजर (bulldozer On criminal in Faridabad) चलाया गाया था. फरीदाबाद पुलिस व नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही में जावेद के मकान, गोदाम सहित 7 दुकानों को ध्वस्त कर दिया था.

इसे भी पढ़ें-गैंगस्टर मनोज मांगरिया के गुर्गे जावेद की संपत्ति पर चला बुल्डोजर, जमीन कब्जा कर बनाई थी अवैध संपत्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details