फरीदाबादःहरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस प्रशासन ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर कौशल गैंग के गुर्गे व नशा तस्कर महिला की अवैध संपत्ति को जंमीदोज कर दिया. ये अवैध संपत्ति अपराधी नीरज फरीदपुरिया (Neeraj Faridpuria Faridabad) तथा नशे का व्यापार करने वाली आसमा खातून की थी. जिस पर पुलिस ने बुलडोजर चला दिया.
फरीदाबाद नगर निगम की टीम ने सेक्टर 31 एरिया में एत्मादपुर सब्जी मंडी में बने नशा तस्कर आसमा खातून (Drug peddler Asma Khatun faridabad) की अवैध दुकानों को भी तोड़ दिया. महिला के खिलाफ अवैध नशा तस्करी के 7 मुकदमे दर्ज हैं. महिला की दो बेटियों अफसाना और शबाना के खिलाफ भी नशा तस्करी के 2-2 मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी महिला सब्जी मंडी में दुकान लगाती थी और इसकी आड़ में नशा बेचने का काम करती थी. नशा तस्करी के मामले में शामिल रही इस महिला की दुकानों को पुलिस तथा फरीदाबाद नगर निगम की टीमों ने ध्वस्त कर दिया.
जानें कौन है नीरज फरीदपुरिया-कौशल गैंग का गुर्गा नीरज फरीदपुरिया (Gangster Neeraj Faridpuria Faridabad) पिछले 8 वर्षों से अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. जिसके खिलाफ 21 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें 4 मुकदमे हत्या व अन्य 17 मुकदमे हत्या के प्रयास, डैकैती, लूट, फिरौती, अवैध हथियार और मारपीट के शामिल हैं. आरोपी नीरज अवैध कब्जा तथा अवैध वसूली का काम करता है. आरोपी ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद अपने साथियों के साथ मिलकर पलवल में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.