बल्लभगढ़:शिव कॉलोनी तिगांव रोड पर नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने सरकारी जमीन पर बनी कई दुकानों और मकानों को जेसीबी से जमींदोज कर दिया. पुलिस बल की मौजूदगी में यहां पर बने दुकानें और मकान नगर निगम ने आज तोड़कर अपनी जमीन को खाली कर लिया.
बल्लभगढ़ में सरकारी जमीन पर बने दुकानों और मकानों पर चला पीला पंजा - बल्लभगढ़ अतिक्रमण हटाया
अधिकारियों का कहना है कि लोगों को नोटिस दिया गया था, लेकिन लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा.
दिखाई दे रहा नजारा बल्लभगढ़ की शिव कॉलोनी का है. जहां नगर निगम का तोड़फोड़ दस्ता सरकारी जमीन पर बने मकान और दुकानों को पुलिस बल के साए में तोड़ने आया है. सरकारी जमीन पर बसे मकान मालिक हो और दुकान मालिकों को नगर निगम ने कई बार नोटिस दिया था, लेकिन ना तो नोटिस का कोई जवाब ही दिया गया और ना ही दुकान या मकान को खाली किया गया. नगर निगम के द्वारा भारी पुलिस बल के साथ सरकारी जमीन पर किए गए कब्जों को हटाया गया.
ये भी पढे़ं-गृह जिले में ग्राम सचिव की परीक्षा होने से युवा उत्साहित- दिग्विजय चौटाला