फरीदाबाद:फरीदाबाद में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया (bulldozer action in Faridabad) है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को ढहाने का काम किया गया है. गुरुवार को नगर निगम और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कॉलोनी में तोड़फोड़ अभियान चलाया है. बता दें कि इस क्षेत्र में कई एकड़ जमीन पर बड़ी संख्या में मकान बने हुए हैं.
विरोध की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. निगम अधिकारियों के मुताबिक तोड़फोड़ की ये कार्रवाई अगले 3 से 4 दिन तक (illegal construction in haryana) चलेगी. फरीदाबाद में बनी अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम और वन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाते हुए तोड़फोड़ (Faridabad Municipal corporation) की है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माणों को ढहाया जाए.