हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हर वर्ग के हित में होगा हरियाणा का बजट, बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा ने किया दावा - बीजेपी विधायक

बीजेपी विधायक ने बल्लभगढ़ में सड़कों लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर और पीली पट्टी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी.

मूलचंद शर्मा, बीजेपी विधायक

By

Published : Feb 23, 2019, 7:27 PM IST

फरीदाबाद: सोमवार को हरियाणा का बजट आने वाला है. ऐसे में हर वर्ग वित्त मंत्री से कुछ अच्छा होने की उम्मीदें लगाए बैठा है. बीजेपी विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस बार का बजट सभी वर्गों के लिए बेहतरीन होगा.
मूलचंद शर्मा के मुताबिक इस बार का बजट हरियाणा के किसान, व्यापारी, कर्मचारी और मजदूरों के लिए सबसे अच्छा बजट होगा. ये बजट सभी वर्गों के लिए बेहतरीन होगा.
बता दें कि बीजेपी विधायक ने बल्लभगढ़ में सड़कों लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर और पीली पट्टी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान मूलचंद शर्मा ने विकास कार्यों के लिए जनता से सहयोग मांगा.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करा रही है. कंक्रीट की सड़कों पर पीली पट्टी लगाने का का काम शुरू कर दिया है. जल्द ही सभी सड़कें चमकती हुई नजर आएंगी. ये रिफ्लेक्टर पट्टी शहर के सभी मार्गों पर लगाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details