फरीदाबाद:फरीदाबाद पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी ही बहन का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि भाई ने अपनी बहन को इसलिए जान से मार दिया, क्योंकि बहन ने अपने भाई को फोन छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा था. आरोपी की उम्र 19 साल बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर लिया है. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी फरीदाबाद में अगवानपुर स्थित ओम एनक्लेव में किराए के मकान पर अपने परिवार के साथ रहता था. 26 मई 2023 को पल्ला थाने में हत्या की धाराओं के तहत लड़की के पिता ने अपने बेटे पर शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया. इसके बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच में जांच में तेजी लाते हुए लड़की के भाई को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके माता-पिता व उसका भाई यूपी के गोरखपुर में किसी की शादी में गए हुए थे. घर पर वो और उसकी बड़ी बहन थी. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन ने उसे फोन छोड़कर पढ़ाई करने के लिए कहा था. लेकिन वो लगातार फोन चलाता रहा. जिसके चलते उसकी बहन उसे बार-बार पढ़ाई करने के लिए कहती रही. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बहन की इस बात का विरोध भी किया कि वो उसे बार-बार पढ़ाई करने के लिए और फोन छोड़ने के लिए न कहे.
आरोपी ने बताया कि उसे उस समय बहुत गुस्सा आया और उसने अपनी बहन का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद वो मौके से फरार हो गया. इस दौरान पड़ोसियों ने मृतक लड़की के परिजनों को सूचित किया कि उनकी लड़की घर में संदिग्ध अवस्था में पड़ी है. जिसके बाद लड़की के पिता को अपने बेटे पर शक हुआ. क्योंकि घर में उनके बेटा-बेटी के अलावा और कोई नहीं था. लड़की के पिता ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी.
मामले में आगे कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को फरीदाबाद के इस्माइलपुर से गिरफ्तार कर लिया. मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी 12वीं कक्षा का छात्र है और वह अपने परिवार के साथ किराए के मकान पर रहता था.
पूछताछ में ये भी सामने आया कि आरोपी पढ़ाई में कमजोर था. इसलिए उसकी बहन हमेशा उसे पढ़ने के लिए कहती रहती थी. जिस वजह से बहन भाइयों का आपस में हमेशा से झगड़ा रहता था. उसकी बड़ी बहन उसे बार-बार फोन न चलाने तथा पढ़ाई करने के लिए कहती रहती थी. जिससे वह परेशान हो गया था और जब उसके माता-पिता शादी में गोरखपुर गए हुए थे, तो उसने मौका देखकर अपनी बहन का मुंह और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:सावधान! नाबालिग बहन ने 12 साल के भाई को उतारा मौत के घाट, हैरान कर देने वाली है वजह
हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और उत्तराखंड में देहरादून, मसूरी चला गया. ताकि किसी को उस पर शक ना हो. पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए आरोपी को काबू किया गया. पुलिस द्वारा मामले में जांच की जा रही है और पुलिस रिमांड पूरा होने के बाद आरोपी को अदालत में दोबारा पेश करके जेल भेजा जाएगा. गौरतलब है कि 2 दिन पहले भी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से एक ऐसी ही खबर सामने आई थी.
जिसमें नाबालिग बहन ने अपने 12 साल के भाई की हत्या कर दी थी. इस वारदात में भी हत्या का कारण फोन ही था. महज 2 दिनों के भीतर भाई-बहन की हत्या की 2 वारदात होना वाकई चिंता का विषय है. आज के इस डिजिटल जमाने में बच्चों की मानसिकता पर फोन का इतना गहरा असर दिख रहा है कि फोन रिश्तों पर भारी पड़ता जा रहा है. ये आरोपी भले ही नाबालिग हो लेकिन हत्या जैसी वारदात से इन्होंने अपना भविष्य नष्ट कर दिया है. अपने बच्चों को फोन से जितना हो सके दूर रखने की कोशिश की जानी चाहिए. इस विषय पर गहन चिंतन करने की जरूरत है.