फरीदाबाद:फरीदाबाद: शहर के एसपीआर सोसायटी में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति पर सोसायटी के ही सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसरों ने हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग दंपत्ति को काफी चोटें आई हैं. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दंपत्ति को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल काफी दिनों से मेंटेनेंस को लेकर बुजुर्ग दंपत्ति का सोसायटी के एजेंसी से विवाद चल रहा था. मंगलवार को दंपत्ति अपने कुछ कर्मचारियों के साथ सोसायटी पहुंचे थे. तभी वहां पहले से ही मौजूद बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड्स से उनकी बहस हो गई. जिसके बाद बाउंसर और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनको बुरी तरह से पीट दिया. जिसमें उनके हाथ और पैरों में फ्रेक्चर आ गया है.
एसपीआर सोसायटी में बुजुर्ग दंपत्ति पर सिक्योरिटी गार्ड्स और बाउंसरों ने किया हमला पीड़ित दंपत्ति को अपने उपर हमले की आशंका पहले से ही थी. इसीलिए उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत भी देने की कोशिश की. लेकिन उनकी शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया.
मामले में एसपी रतनदीप बाली ने बताया कि खरबंदा दंपत्ति एसपीआर सोसायटी में कंपनी के कुछ कर्मचारियों के साथ गए थे. जहां पर उनका सोसायटी के गार्ड्स के साथ बहस हो गई. जिसके बाद सोसायटी के बाउंसर और गार्ड्स ने उनकी पिटाई कर दी. उन्होंने बताया कि खरबंदा दंपत्ति के बयान पर मुकदमा दर्ज कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान कुरुक्षेत्र की सड़कों पर लूटपाट करने वाले गैंग हुए सक्रिय